• img-fluid

    कोरोना काल में खरीदें Hero की ये सस्ती बाइक, कीमत जानकर हो जायेगें खुश

  • July 18, 2020

    नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामले अगर आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से रोक रहे हैं और आप खुद का वाहन खरीदना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। तो आज हम आपको हीरो की किफायती बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप कम दाम में खरीद सकते हैं।

    हीरो की इस बाइक का नाम है Hero HF Deluxe BS6. ये बाइक न सिर्फ आपके बजट में है, बल्कि अगर आप इसे पेटीएम से खरीदते हैं, तो आपको ये अच्छे डिस्काउंट में मिल जायेगी।

    कीमत की बात की जाए तो Hero Hf Deluxe Bs6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 49,000 रुपये है. ऑफर की बात की जाए तो अगर इस बाइक को से खरीदा जाता है तो इसकी खरीद पर 7,000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

    फि‍लहाल देश में फैले कोरोना संक्रमण के दौरान हर कोई व्यक्ति पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी खुद की गाड़ी से घुमाना ज्यादा पसंद कर रहा है। ज‍िस कारण कई वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए शानदार ऑफर कर रही है। तो ऐसे समय में बेहतर रहेगा की खुद के ल‍िए कोई किफायती बाइक खरीद लें और ये मैका बिल्कुल सही है।

    Hero Motocorp ने हाल ही में अपनी सस्ती बाइक Hero HF Deluxe को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट किया है। HF Deluxe दो ऑप्शंस- स्पोक व्हील और अलॉय व्हील्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

    हीरो मोटकॉर्प ने HF Deluxe अलग-अलग वैरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है। जिनमें से सबसे सस्ती HF Deluxe में 97.2 cc है। Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 7.94 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero Hf Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलकि शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। (एजेन्सी, हि.स.)

    Share:

    असम में बाढ़ का तांडव, अब तक प्रभावित हुए 36 लाख से अधिक लोग

    Sat Jul 18 , 2020
    गुवाहाटी । असम में बाढ़ संबंधी घटनाओं में पूरे प्रदेश में लाखों लोग इससे प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि देश के उत्तरी और उत्तरपूर्वी हिस्सों में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी जो समस्या को और बढ़ा सकती है। अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण शनिवार और रविवार से देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved