वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आपात मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ माइक रियान ने कहा कि कोरोना महामारी को सियासी फुटबाल नहीं बनने दिया जाए। सभी देशों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपने नागरिकों को कोरोना के प्रति लगातार सचेत करते रहें।
इस बीच डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने बताया कि दुनिया के 170 ज्यादा देश इस वैश्विक संगठन की कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन योजना से जुड़ गए हैं। इस योजना के तहत 2021 के अंत तक वैक्सीन की दो अरब खुराक तैयार करने का लक्ष्य है। डब्ल्यूएचओ की आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से मुकाबले में हर सातवां स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाया जा रहा है। कुछ देशों में यह आंकड़ा हर तीन में एक है।
गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर संक्रमित होने वाले लोगों का वैश्विक आंकड़ा तीन करोड़ के पार पहुंच गया है। इस समय दुनिया में भारत महामारी का केंद्र बन गया है। हालांकि विश्वभर में अब तक जितने संक्रमित मिले हैं, उनमें से करीब आधे मामले अकेले उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में हैं।
उधर, इंग्लैंड में अगस्त के आखिर से कोरोना के नए मामलों में 167 फीसद का उछाल आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं ने बताया कि गत जुलाई से ही पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। अब यह यह दर दोगुनी हो गई है। इधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए सख्त उपाए किए जाएंगे। इस बीच ऐसी खबरें आई हैं कि सरकार स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन की योजना बना रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved