• img-fluid

    कोरोना महामारी के कारण थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंट स्थगित

  • September 15, 2020

    कुआलालंपुर। कोरोना वायरस महामारी के कारण बैडमिंटन विश्व फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। डेनमार्क में 3 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले मार्च में होना था,जिसे कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था और इसे अक्टूबर में निर्धारित किया गया था।

    बता दें कि कोरोना के कारण कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, सिंगापुर और हांगकांग ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।

    कोरोना के कारण भारत में भी खिलाड़ियों में इस टूर्नामेंट को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा निर्धारित संगरोध स्थितियों को स्वीकार करने से इनकार करने के बाद हैदराबाद में एक प्रस्तावित तैयारी शिविर को रद्द भी करना पड़ा था। विश्व विजेता पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का नेतृत्व कर रहीं थीं, लेकिन उन्होंने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।

    महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ, जिन्होने अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में कई बार परिवर्तन किया है, ने कहा था कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास यदि नकारात्मक कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट होती है तो उन्हें डेनमार्क में उतरने के बाद संगरोध से नहीं गुजरना पड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वित्त वर्ष 2020 -21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 प्रतिशत की गिरावट: एडीबी

    Tue Sep 15 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020-21 वित्त वर्ष में नौ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने लगाया है। एडीबी की ओर से मंगलवार को जारी एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ)-2020 अपडेट में कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसका असर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved