• img-fluid

    कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ाई गई

  • December 31, 2020

    नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। विमानन नियामक डीजीसीए ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि हालांकि मामला दर मामला के आधार पर सक्षम प्राधिकारी चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस वर्ष 23 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा स्थगित हैं।

    हालांकि, वंदे भारत अभियान तथा ‘‘एयर बबल’’ व्यवस्था के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की इजाजत है। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 24 देशों के साथ ‘‘एयर बबल’’ समझौता किया है। डीजीसीए ने यह भी कहा कि इसका मालवाहक विमानों के संचालन पर असर नहीं पड़ेगा।

    उल्लेखनीय है कि जहां एक तरफ भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार गिर रहा है, उससे ठीक होने वालों की संख्या बढ रही है, वहीं ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों के कोरोना वायरस के नए रूप स्ट्रेन से खतरा बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के नए स्वरूप की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक ब्रिटेन से लौटने वाले कुल 20 लोग कोरोना वायरस के नए रूप से संक्रमित पाए गए हैं।

    Share:

    भारतीय सेना में शामिल हुआ स्वदेशी ब्रिजिंग सिस्टम, अब ऑपरेशन के दौरान​कम समय में होगा पुल तैयार

    Thu Dec 31 , 2020
    नई दिल्ली । आत्मनिर्भरता के प्रयासों को जारी रखते हुए भारतीय सेना ने 10 मीटर छोटे स्पैन पुलों के तीन सेटों को शामिल किया है। यह तीन सेट लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने मंगलवार को औपचारिक रूप से सेना को सौंपे थे। निजी उद्योग और डीआरडीओ के सहयोग से बनाये गए इस ​’ब्रिजिंग सिस्टम’ ​से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved