मुंबई । देश (India) के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) Information Technology क्षेत्र की आय चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 15.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 227 अरब डॉलर पर पहुंचने के लिए तैयार है. उद्योग निकाय नैसकॉम ने यह जानकारी दी है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के अध्यक्ष देबजानी घोष ने वित्त वर्ष 2021-22 को पुनरुत्थान का वर्ष करार दिया है. इस दौरान हुई 15.5 फीसदी की वृद्धि पिछले एक दशक के किसी भी वर्ष में हुई वृद्धि में सबसे अधिक है.
2021-22 में आईटी सेक्टर की आय 2.3 फीसदी बढ़ी
उद्योग निकाय के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में आईटी क्षेत्र की आय 2.3 फीसदी बढ़कर 194 अरब डॉलर हो गई थी. नैसकॉम ने वित्त वर्ष 22 के लिए अपनी वार्षिक रणनीतिक समीक्षा में कहा कि आईटी उद्योग ने कुल प्रत्यक्ष कर्मचारियों की संख्या को 50 लाख लोगों तक ले जाने के लिए 4.5 लाख नई नौकरियां जोड़ीं.
वहीं, बतादें कि आईटी क्षेत्र (information technology) में डिजिटल सेवाओं की हिस्सेदारी 25 फीसदी बढ़कर 13 अरब डॉलर हो गई है और भारत के पास भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए एक मजबूत कार्यबल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved