मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना(Corona) के 29 हजार 911 नए मामले सामने आए हैं और 738 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इलाज के बाद इस वायरस से 47 हजार 371 ठीक भी हुए हैं। राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई।
आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों (Positive cases) की संख्या बढ़कर 54 लाख 97 हजार 448 हो गई। वहीं इलाज के बाद अब तक 50 लाख 26 हजार 308 लोग रिकवर हो चुके हैं। इस वायरस की वजह से महाराष्ट्र में 85 हजार 355 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3 लाख 83 हजार 253 है।
कोरोना के बीच महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस का संकट
महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस (Black fungus) की वजह से 90 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को कहा कि राज्य में इस वक्त चिंता का सबसे बड़ा विषय म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस है जिसके कारण यहां 90 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसके उपचार के लिए अधिक मात्रा में दवाओं की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की महाराष्ट्र के 17 जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में टोपे ने यह कहा। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी शामिल हुए। उन्होंने राज्य के लिए मांगें रखते हुए कहा कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने के चलते रेमडेसिविर जैसी दवाओं और ऑक्सीजन की आवश्यकता स्थिर हुई है और फिलहाल महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस चिंता का प्रमुख विषय बना हुआ है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved