• img-fluid

    Corona का टीका लगा नहीं और मिल गया सर्टिफिकेट, मोबाइल पर मैसेज देख आवेदक हैरान

  • March 12, 2021

    जौनपुर। स्वास्थ्य महकमे की घोर लापरवाही कहें या मनमानी। कोविड-19 (Covid-19) का टीका लगा नहीं और मोबाइल (Mobile) फोन पर कोविड-19 के टीके की पहली डोज लेने का मैसेज आ गया। यही नहीं टीका लगाने का बाकायदा सर्टिफिकेट (Certificate) भी जारी कर दिया गया। संबंधित व्यक्ति ने जब इसकी शिकायत की तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी इसे पोर्टल (Portal) की गड़बड़ी मान रहे हैं।

    जौनपुर (Jaunpur) जिले के केराकत कस्बे के मोहल्ला नालापार निवासी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) निषाद (62) के मोबाइल फोन पर मंगलवार को कोरोना टीका की पहली डोज लगने का मैसेज आया तो वह  हैरान हो गए। वे इस बात से हैरान हैं कि आखिर अभी तक टीका लगाने के लिए न तो उन्हें कहीं बुलाया गया और न हीं वह घर से कहीं बाहर निकले तो मोबाइल पर टीका लगने का मैसेज कैसे आ गया।

    कन्हैयालाल का कहना है कि उन्होंने पांच मार्च को कोविड वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कराया था।  वह टीका लगने का इंतजार ही कर रहे थे तभी 9 मार्च को दोपहर 2:31 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आप को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक सफलता पूर्वक लग चुकी है।

    जिसका ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी होने का लिंक भी भेज दिया गया। उस लिंक से जब उन्होंने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो उसे देखकर उनकी हैरानी और भी बढ़ गई। सर्टिफिकेट पर बाकायदा उनका नाम, मोबाइल नंबर पैनकार्ड नंबर भी दर्ज है। सर्टिफिकेट के मुताबिक कन्हैयालाल को सीएचसी केराकत पर टीका लगाया गया और उन्हें चांदनी मौर्या ने टीका लगाया है। उस पर 28 दिन बाद अगला डोज लेने की जानकारी भी दर्ज की गई है। उन्हें कोविशील्ड नामक वैक्सीन दिए जाने की जानकारी सर्टिफिकेट में दर्ज है।

    पोर्टल की गड़बड़ी से ऐसा हुआ है। वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ही टीकाकरण की डेट मिल जाती है। पोर्टल में गड़बड़ी के चलते निर्धारित समय पर टीका के लिए उपस्थित न होने पर भी टीका लगने का मैसेज मोबाइल पर चला जा रहा है। ऐसी और भी शिकायतें मिली हैं। इसे उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। स्थानीय स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

    Share:

    Gold Price Today : सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता, जानिए आज का नया भाव

    Fri Mar 12 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में आज फिर सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार यानी 12 मार्च 2021 को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 44,731 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.5% घटकर 67,177 प्रति किलोग्राम हो गई। अबतक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved