• img-fluid

    लॉकडाउन में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, सक्रिय मरीज 2100 से पार

  • July 28, 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिन का लॉकडाउन किया गया है। मंगलवार को इस लॉकडाउन का चौथा दिन है। यहां चार दिनों से बाजार पूरी तरह बंद हैं। चौराहों पर पुलिस बल तैनात है और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद यहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी यहां 199 नये संक्रमित मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5872 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ते हुए 2100 के पार पहुंच गई है।

    भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार को सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना 199 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5872 हो गई है। वहीं, कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 160 हो गई है। हालांकि, भोपाल में अब तक 3610 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2102 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

    बता दें कि 15 दिन पहले प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ सौ के आसपास थी, लेकिन इसके बाद लगातार भोपाल में सौ से दो सौ के बीच मरीज मिल रहे हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 50-60 के करीब है। इसीलिए यहां सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और 15 दिन में यह संख्या ढाई गुना से अधिक हो गई है।

    मंगलवार को मिले नये मरीजों में कोरोना का उपचार कर रहे चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका के परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा, अरेरा कालोनी के चार, चार इमली से दो, बैंक ऑफ इंडिया कालोनी से एक, पुरुषोत्तम नगर से एक ही परिवार के तीन, कैलाश नगर से चार, फतेह अली कॉम्प्लेक्स के तीन, जेपी नगर के दो, पुलिस कंट्रोल रूम से 1 जवान, अयोध्या नगर थाने से 1 जवान, सूबेदार कालोनी से 5 लोग, सहयाद्रि परिसर से तीन, गांधी मेडिकल कॉलेज से दो, साईं नगर से तीन, बैरागढ़ क्षेत्र से सात, चुना भट्टी से एक ही परिवार के छह सदस्य, इब्राहिम पूरा क्षेत्र से तीन और दुर्गा चौक तलैया से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    Share:

    अमेरिका के विवादित वैज्ञानिक का दावा, डॉ फाउची ने बनाया कोरोना फिर भेजा चीन

    Tue Jul 28 , 2020
    कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नई-नई थ्योरी निकल कर सामने आती हैं लेकिन इस नए प्रपोगेंडा के आने पर दुनिया में काफी बवाल मच सकता है। इस बार कोरोना को लेकर जो नई थ्योरी फैली है उसका शिकार अमेरिका के जाने माने संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची हैं। अमेरिका के एक विवादित पूर्व शोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved