नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए वेरियंट (new variants of corona) के मामले भी सामने आने लगे हैं। कोरोना वायरस डेल्टा का बदला हुआ स्वरूप डेल्टा प्लस के अबतक 22 मामले सामने आ चुके हैं। यह मामले देश के तीन राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश हैं।
यह जानकारी गत दिवस प्रेस वार्ता में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अभी तक 22 मामले सामने आएं हैं, जिसमें से 16 मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरी और जलगांव से रिपोर्ट हुए हैं। बाकी मामले केरल और मध्य प्रदेश से आएं हैं। इन राज्यों को केन्द्र ने एडवाइजरी जारी कर दी है। मंगलवार को इन सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिख कर एहतिहात बरतने को कहा गया है। कोरोना के सभी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
राजेश भूषण ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरियंट अभी तक चिंता का विषय की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह वेरियंट ऑफ इंटरेस्ट है। अभी तक इसके मामले 9 देशों में पाए गए हैं, जिनमें अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और रूस शामिल हैं जबकि डेल्टा वेरियंट के मामले 90 देशों में देखे गए। डेल्टा प्लस के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में मिल सकेगी। राजेश भूषण ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरियंट को देखते हुए केन्द्र सरकार सारे एहतिहाती कदम उठा रही है लेकिन लोगों को भी अभी सावधानी बरतने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved