img-fluid

800 पार पहुंच गया इंदौर में कोरोना मौतों का आंकड़ा

December 11, 2020

  • उपचाररत मरीजों की संख्या भी हो गई 5 हजार… 24 घंटे में 412 और बढ़ गए

इंदौर। वैसे तो कोरोना मरीजों से मौत का आंकड़ा ज्यादा है, मगर स्वास्थ्य विभाग ने जो अधिकृत बुलेटिन में जानकारी दी है, उसके मुताबिक 803 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 4 और मरीज कालकवलित हो गए। वहीं उपचाररत मरीजों की संख्या भी 5 हजार के आंकड़े पर पहुंच गई। बीते 24 घंटे में 412 मरीज और बढ़ गए हैं। वहीं क्षेत्रवार जारी सूची में 190 स्थानों पर 416 मरीज बताए गए, जिनमें सर्वाधिक 13 मरीज सुदामा नगर में, तो 11 मरीज ओशियन पार्क निपानिया में पाए गए हैं।
बीते दो-तीन दिनों से हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या 500 से घटकर 425 तक पहुंची है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 4591 टेस्ट में 412 पॉजिटिव और 4183 नेगेटिव बताए गए। 24 घंटे में 4 और लोगों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 803 तक पहुंच गया है। अभी तक इंदौर में 47 हजार 839 कुल पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 42036 स्वस्थ हो गए और वर्तमान में पूरे 5 हजार कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है। क्षेत्रवार जारी सूची में सुदामा नगर में फिर 13, तो ओशियन पार्क निपानिया में 11 के अलावा, विजय नगर में 7, जूना रिसाला, सदर बाजार, ओल्ड पलासिया, खजराना, योजना क्र. 71, सुखलिया, नंदा नगर, न्यू पलासिया, साउथ तुकोगंज में 6 से लेकर 5 मरीज और बढ़ गए, तो राजमोहल्ला, गुमाश्ता नगर, लोकमान्य नगर, श्री नगर एक्सटेंशन, माँ लक्ष्मी नगर, एयरपोर्ट रोड, रघुवंशी कालोनी, स्मृति नगर, वायएन रोड, तुकोगंज, श्रीराम नगर, जानकी नगर, सुखदेव नगर, साकेत, अन्नपूर्णा नगर, आरआर कैट कालोनी में भी 4-4 मरीज और बढ़े। इसी तरह छत्रीपुरा, मनोरमागंज, संयोगितागंज, रेसकोर्स रोड, गोयल नगर, उषा नगर, निरंजनपुर, बिचौली हब्सी, योजना 114, विद्या नगर, अंजली नगर, देवास नाका, चोईथराम हॉस्पिटल और उमरिया में भी 3-3 मरीज मिले। वहीं अन्य क्षेत्र में भी यह सिलसिला जारी रहा।

Share:

कृषि कानून बिल : किसानों की मांग पर PM मोदी का आया ये बड़ा बयान

Fri Dec 11 , 2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये कृषि कानूनों और किसानों की मांगों के संबंध में लोगों से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की बात सुनने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने दोनों मंत्रियों की प्रेसवार्ता का वीडियो शेयर करते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उनकी बातों को सुनने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved