img-fluid

कोरोना मृतको की संख्या में इजाफा, बीते 24 घंटों में तीन हजार से अधिक केस, सक्रिय मरीज 36 हजार के पार

October 03, 2022

नई दिल्ली। देश में कोरोना मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार (3 अक्तूबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,011 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 28 मरीजों की जान चली गई जो कि कल की तुलना में 10 अधिक है। इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,126 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,318 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,28,701 लोगों की मौत हुई है और 4,40,32,671 लोग स्वस्थ हुए हैं।


पिछले सप्ताह की तुलना में कम मरीज लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ी
पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह 30 फीसदी कम मामले दर्ज हुए हैं। रविवार को खत्म सप्ताह में केवल एक राज्य में संक्रमण दर में इजाफा देखा गया है। इस बार चार महीने में पहली बार किसी हफ्ते में 25,000 से कम मामले आए हैं। पिछले सप्ताह देश में 33,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। लेकिन मृतकों की संख्या में इजाफा देखा गया है।

मुंबई में बीते 24 घंटों में 100 से अधिक मरीज
मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 102 मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 11,50,480 हो गई है और मृतकों की संख्या 19,733 हो गई। अधिकारी ने कहा कि 107 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 11,30,048 तक पहुंच गई जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 699 हो गई है।

Share:

रावण भी नहीं बचा महंगाई की मार से सबसे छोटा पुतला डेढ़ हजार का

Mon Oct 3 , 2022
शहर में रेडीमेड रावण की दुकानें सजीं, 3 फीट से लेकर 21 फीट के रावण भी बिकने को तैयार इंदौर।  महंगाई की मार का असर रावण (Ravan) के पुतले पर भी दिखाई दे रहा है। जो रावण के पुतले 500 रुपए से लेकर 800 रुपए तक में मिल जाते थे वे अब डेढ़ हजार रुपए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved