img-fluid

Corona: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा खतरा, आठ फीसदी के करीब पहुंची संक्रमण दर

April 19, 2022

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 501 केस (501 cases of corona in 24 hours) मिले हैं. इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7.72% तक (Positivity rate up to 7.72%) पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6492 टेस्ट किए गए थे. इसके बावजूद 501 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि रविवार को 517 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

हालांकि, राहतभरी खबर ये रही कि किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई. लेकिन टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा होना खतरनाक माना जाता है. दिल्ली में ये परसेंट करीब 8 तक पहुंच गया है. सोमवार को 290 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया.


दिल्ली में 1188 मरीज होम आइसोलेशन में
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस समय कोरोना के 1188 मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हैं. दिल्ली में अभी कोरोना के डेडिकेटिड हॉस्पिटल में 9735 बेड खाली हैं. जबकि 875 कोविड सेंटर्स हैं. इसके अलावा, कोविड के 136 हेल्थ सेंटर्स भी एक्टिव मोड में हैं.

दिल्ली के 40 मरीज हॉस्पिटल्स में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में कोरोना से 40 मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा, 41 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना के लक्षण हैं. कुल 81 मरीजों का हॉस्पिटल्स में इलाज चल रहा है. करीब 9 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. जबकि 12 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ये भी बताया कि 34 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि 6 मरीज दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं.

आगरा में भी कोरोना
इधर, यूपी के आगरा में भी कोरोना के मरीज मिले हैं. यहां तीन विदेशी महिला पर्यटक समेत पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आगरा में कुल सात एक्टिव केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने 2763 लोगों की जांच की।

Share:

नार्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर प्रतिक्रिया देने को तैयार है अमेरिका और साउथ कोरिया

Tue Apr 19 , 2022
सियोल। उत्तर कोरिया ( North Korea) के लिए अमेरिका (America) के विशेष राजदूत ने सोमवार को कहा कि प्योग्यांग द्वारा हाल में किये गए मिसाइल परीक्षण (missile test) पर कड़ी प्रतिक्रिया देने पर वाशिंगटन (Washington) और दक्षिण कोरिया ( South Korea) सहमत हैं हालांकि बातचीत का रास्ता अब भी खुला है. उत्तर कोरिया द्वारा एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved