• img-fluid

    मध्‍य प्रदेश में अभी नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू , जानें किस जिले में कब तक रहेगा प्रतिबंध

  • May 18, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) भले ही कम हो रहा हो और पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) में सुधार हो रहा हो, लेकिन फिर भी एहतियात पूरा बरतना होगा. फिलहाल राज्‍य को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लागू रहेगा. जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में तय हुआ है कि फिलहाल कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) जारी रखा जाए. जानें किस जिले में कब तक रहेगी पाब‍ंदिया.


    • बुरहानपुर में 20 मई तक रहेगा कर्फ्यू
    • भोपाल, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली, सतना, सीधी, अशोकनगर, धार, मंदसौर, राजगढ़, टीकमगढ़, पन्ना, खरगोन, गुना, बड़वानी, शाजापुर, निवाड़ी, खंडवा, छतरपुर, झाबुआ, कटनी, हरदा, दतिया में 24 मई तक रहेगा कर्फ्यू.
    • अलीराजपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, अनूपपुर, रतलाम इन 5 जिलों में 25 मई तक रहेगा.
    • डिंडोरी में 27 मई को सुबह 7:00 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू.
    • इंदौर में 29 मई की रात तक रहेगा.
    • इसके अलावा 19 जिलों उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, मुरैना, नीमच, शहडोल, उमरिया, देवास, आगर मालवा, रायसेन, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, सिवनी, सीहोर, विदिशा, मंडला और दमोह में 31 मई की सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

    Share:

    गुजराज पहुंचते ही कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान टाउते, सौराष्ट्र क्षेत्र में पूरी हुई लैंडफॉल प्रक्रिया

    Tue May 18 , 2021
      नई दिल्ली। अरब सागर (Arabian Sea) से उठा चक्रवाती तूफान टाउते (Tauktae) ने बीते सोमवार गुजरात (Gujrat) में प्रवेश किया. इसकी लैंडफॉल (Landfall) प्रक्रिया सोमवार देर रात को राज्य के सौराष्ट्र (Saurashtra) क्षेत्र में पूरी हुई. मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक, तूफान कुछ कमजोर पड़ रहा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved