भोपाल। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में भले ही कोरोना(Corona) की रफ्तार थमने लगी है, लेकिन सख्ती जारी है. इसी बीच अब राजधानी भोपाल(Bhopal) में 31 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) बढ़ा दिया गया है. इस बार सख्ती भी ज्यादा रहेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर व रायसेन के कलेक्टरों को 10 दिन तक सख्ती बढ़ाने को कहा है.
शुक्रवार को भोपाल संभाग के जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) की बैठक में शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने ये निर्देश दिए हैं. बैठक में शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने जिलों को कोरोना मुक्त करने की जिम्मेदारी लें. बैठक में तय हुआ कि भोपाल में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वार्ड, पंचायत में कोई भी नया पॉजिटिव नहीं बढ़ेगा, यह तय किया जाए. उन्होंने कहा कि ट्रैसिंग जरूरी है. पहली लहर में हुई थी, इसलिए केस नहीं बढ़ पाए. क्योंकि टोटल लॉकडाउन था, लेकिन दूसरी लहर में ऐसा नहीं हो पाया. अब केस कम हो रहे हैं, ऐसे में केस ट्रैसिंग करना आसान होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved