शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष के हमलों का सामना कर रही प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला है। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए बगैर किसी नेता का नाम लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि वायरस के दौर में वे हमें इस तरह सलाह दे रहे हैं मानो उनकी एक पीढ़ी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी हो। विपक्ष को चेताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए संकट काल में बयानबाजी हो रही है, मगर हम बोलने पर आएंगे तो विपक्ष की भूमिका का सभी को पता चलेगा।
शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण नहीं है। अनलॉक के दौर में औद्योगिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के फैसले के बाद कामगारों को उद्योगों में आने की अनुमति दी गई। औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी मामले सामने आए हैं वे क्वारेंटाइन में हैं। गांव में नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैलानियों के आगमन की अनुमति सख्त निर्देशों के तहत दी गई है। कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के अलावा प्रदेश मेें कम से कम पांच दिन रहने की व्यवस्था सैलानियों को करनी है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट काल में आया एक भी सैलानी पाजिटिव नहीं पाया गया है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वायरस के काल में राजनीतिक लाभ लेने के मद्देनजर विपक्ष उन पर आरोप लगा रहा है। मगर प्रदेश सरकार ने न सिर्फ उत्तराखंड व गोवा , बल्कि कांग्रेस शासित राजस्थान से भी सख्त निर्देश सैलानियों के प्रवेश को लेकर दिए हैं। कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान में तो फिर से लॉक डाउन की नौबत आ रही है।
उन्होंने कहा कि बेशक बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों की घर वापसी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। मगर क्या सरकार संकट की घड़ी में लोगों को मरने के लिए छोड़ सकती है? उन्होंने विपक्ष को कोरोना संकट काल में राजनीति छोडऩे की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें जन सेवा बारे भी सोचना चाहिए। (एजेन्सी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved