भोपाल। देश (country) में कोरोना (Corona) का संक्रमण (infection) फिर बढऩे लगा है। राज्य के सीमावर्ती जिलों में विशेष (Special) चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही सरकार (Government) रोजाना कोरोना की समीक्षा कर रही है। कुछ जिलेां में रात्रि कर्फ्यू (Carfu) की तैयारी है। ऐसे में इसकी अटकलें भी तेज हो गई हैं कि विधानसभा (Vidhan Sabha) में 2 मार्च को बजट (Budget) पेश किया जाएगा। इसके बाद अगले हफ्ते ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है। हालांकि इस संंबंध में विधानसभा सचिवालय की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों ने बताया कि बजट के बाद सभी पक्षों की बैठक में कोरोना की वजह से सत्र स्थगित करने का फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल विधानसभा सचिवालय की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्र आहूत किया जा रहा है।
एक साल तक नहीं हुई बैठकें
कोरोना की वजह से विधानसभा में मानसून एवं शीतकालीन सत्र आहूत नहीं हुए। सर्वदलीय बैठक में कोरोना की वजह से सत्र नहीं बुलाने के फैसले लिए गए थे। इस बीच एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि बजट पेश होने के बाद अगले हफ्ते विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चतकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved