बर्लिन । जर्मनी में सरकार (German Government) ने आठ मार्च से उन प्रांतों में प्रतिबंंधों में ढील (Relaxed restrictions) देने की घोषणा की है जहां कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के मामलों की संख्या कम है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (Chancellor Angela Merkel) ने प्रांतों के प्रमुखों से चर्चा करने के बाद यह जानकारी दी।
सुश्री मर्केल ने कहा, “ ऐसे प्रांत जहां प्रत्येक सप्ताह प्रति 10 हजार लोगों पर कोरोना संक्रमण के 50 से कम नये मामले सामने आ रहे हों उन इलाकों में आठ मार्च से रिटेल की दुकानों को खोला जा सकता है।” इसके अलावा कुछ प्रांताें में संग्रहालय, गैलरी, चिड़ियाघर और जैविक उद्यान खोलने की भी अनुमति दी गयी है। हालांकि यहां केवल सीमित संख्या में ही लोगों को आने की अनुमति दी जायेगी।
गौरतलब है कि अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक जर्मनी में अब तक कोरोना संक्रमण के 24,72,896 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी के कारण देश में 71,073 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved