img-fluid

कोरोना संकट : फ्रांस में फिर से लगेगा कर्फ्यू

October 15, 2020


पेरिस । फ्रांस के इमैनुएल मैक्रोन ने कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए शुक्रवार से देश में कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा की है। शहरों में कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा। श्री मैक्रोन ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, “ कर्फ्यू इले-डी-फ्रांस क्षेत्र और आठ महानगरीय क्षेत्र – ग्रेनोबल, लिले, रूयन, लियोन, ऐक्स-मार्सिले, सेंट-इटियेन, टूलूज़, मोंटेनेलियर और रूएन पर लागू होगा।”

उन्होंने कहा, “फ्रांस कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में प्रति दिन औसतन संक्रमण के 20,000 नए मामले सामने आ रहे है। “हम अब ऐसे चरण में प्रवेश कर चुके हैं, जहां इसे हर हाल में रोकना होगा।” उन्होंने कहा कि पूरे देश को फिर से बंद करना ‘असंगत’ होगा , इसलिए कर्फ्यू एक ‘उचित’ उपाय है। उन्होंने कहा, “ स्थिति नियंत्रण में है, हम ऐसी स्थिति में हैं, जो चिंताजनक है और दहशत नहीं आना चाहिए हैं। हमने शुरुआती लहर से बहुत कुछ सीखा है।”

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कर्फ्यू के दौरान रात नौ से सुबह छह बजे के बीच यातायात पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन यात्रा को सीमित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमें सभी क्षेत्रों में काम करने में सक्षम होना चाहिए।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स शीघ्र ही संवाददाता सम्मेलन को इन उपायों के बारे में जानकारी देंगे।

Share:

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में बारिश की आफत, अब तक 31 लोगों की मौत

Thu Oct 15 , 2020
नई दिल्‍ली । तेलंगाना और आंध्र प्रदेश (Telangana and Andhra Pradesh) में बुधवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में सोलापुर (Solapur) जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढह जाने की एक घटना में एक परिवार के चार लोगों समेत छह लोगों की मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved