img-fluid

भारत में अंतिम सांसें गिन रहा कोरोना? एक प्रतिशत से भी कम ऐक्टिव केस

October 13, 2021

नई दिल्ली। देश (country) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के इलाजरत मरीज (treated patient) एक फीसदी से भी कम रह गए हैं। मंगलवार को 26,579 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों (active patients of corona) की तादाद 2,14,900 रह गई। यह संख्या देश में कुल कोरोना मामलों के मुकाबले महज 0.63 फीसदी है। इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वालों की दर में सुधार हुआ है। अब रिकवरी दर 98.04 फीसदी पहुंच गई है, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम अनुपात है।


देश में इस वक्त जितने इलाजरत मरीज हैं, उनकी संख्या 212 दिनों में सबसे कम है। देश में मंगलवार को 14,313 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि पिछले 24 घंटे में इलाजरत मरीजों की संख्या में कुल 12,447 की कमी दर्ज की गई। देश में संक्रमण की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.48 फीसदी रह गई है, जो 190 दिनों में सबसे कम है। जबकि रोजाना पॉजिटिविटी रेट 1.21 फीसदी है, जो 43 दिनों में सबसे कम है।

सबसे कम सक्रिय मरीज वाले पांच राज्य
बिहार — 36
राजस्थान — 35
अंडमान निकोबार — 10
दादरनगर हवेली — 04
लक्ष्यद्वीप — 03
सबसे ज्यादा इलाजरत मरीज वाले पांच राज्य
केरल —1,02,012
महाराष्ट्र —35,710
तमिलनाडु —15,992
मिजोरम —14,381
कर्नाटक — 9,935
(स्रोत – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय)

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा साढ़े चार लाख के पार
देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 4.50 लाख के पार हो गया है। इसके साथ ही भारत, दुनिया में कोरोना से हुईं सर्वाधिक मौतों के मामले में तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है। इस सूची में सात लाख मौतों के साथ पहले नंबर पर अमेरिका और छह लाख मौतों के साथ दूसरे नंबर पर ब्राजील है।

Share:

अक्टूबर में दूसरी बार बढ़े CNG के दाम, जानिए बड़े शहरों में क्या है रेट

Wed Oct 13 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वालों पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। बुधवार से राजधानी में सीएनजी के दाम (price of cng) बढ़ गए हैं और अब दिल्ली (Delhi) में CNG का रेट 49.76 रुपये प्रति किलो हो जाएगा. पहले से ही महंगे पेट्रोल-डीजल (expensive petrol and diesel) की मार झेल रही आम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved