img-fluid

राजधानी दिल्‍ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में एक बार फिर 100 से ज्यादा लोगों की मौत

November 25, 2020

नई दिल्‍ली । तमाम कोशिशों के बावजूद भी राजधानी दिल्‍ली में कोरोना से मरने वालों की सख्या में कमी नहीं आ रही है। 24 घंटे में एक बार फिर दिल्ली में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। एक दिन में दिल्ली में 6 हजार 224 मरीज सामने आए, जबकि 109 कोरोना के मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8 हजार 621 तक पहुंच गया है।

पिछले नौ दिनों से शहर देश में सबसे अधिक कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो महामारी के कारण उत्पन्न संकट की भयावहता को दर्शाता है। एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि जब तक एक टीका उपलब्ध नहीं था, तब तक लोगों को सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करना चाहिए और अपने जीवन को बचाने के लिए हर समय मास्क पहनना चाहिए। उन्‍होंने कहा, ‘पिछले दो हफ्तों में कोविद -19 की वजह से नए मामलों के साथ-साथ मौतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। स्थिति गंभीर है।’

राजधानी में कोविड-19 के कारण कुल 8,612 मौत हो गई है, जबकि मामलों की कुल संख्या 5.4 लाख को पार कर गई है। इसमें से 2,101 मौतें और 1.53 लाख मामले पिछले 24 दिनों में 1 से 24 नवंबर तक दर्ज किए गए। औसतन, आंकड़ों से पता चलता है कि वायरल बीमारी के कारण औसतन 88 लोगों की मौत हुई और नवंबर के महीने में 6,409 से अधिक लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर में परीक्षण की शुरुआत की गई है, जो मरीजों का जल्दी पता लगाने और अलग करने के लिए है। पिछले 24 घंटों में 24,602 लोगों का परीक्षण RTPCR/CBNAAT/TrueNat का उपयोग करके किया गया, जबकि 36,779 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट का उपयोग करके परीक्षण किया गया। कुल मिलाकर कोविड-19 के लिए 61,381 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 10.14% सकारात्मक आए।

दिल्ली सरकार और केंद्र ने राजधानी के अस्पतालों में बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड की संख्या बढ़ा दी है। हालांकि, मांग इतनी अधिक है कि इस तरह के लगभग 26% ही बेड खाली हैं। वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड की संख्या का पता लगाना मुश्किल है, क्योंकि उनमें से 90% पर मरीज हैं।

एक निजी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”दिल्ली कोरोना ऐप पर उल्लिखित डेटा को दिन में दो बार अपडेट किया जाता है – सुबह 8 बजे और शाम 6 बजे। लेकिन मांग इतनी अधिक है कि खाली बिस्तर मिनटों में भर जाते हैं। नतीजतन, कई मरीज जो ऐप पर डेटा को देखकर अस्पतालों जाते हैं, उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाता है।’

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3644, नए 582

Wed Nov 25 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 582 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4925 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 1927 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 3239 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4295 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 39394 हो गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved