वाशिंगटन। कोरोना(Corona) ने अमेरिका(America) को एक बार फिर अपने चपेट में ले लिया है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट (Delta variant of Corona) लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। एक दिन में 60 हजार नए मामले (60 thousand new cases in a day) आने से हड़कंप मच गया है। अमेरिका(America) के हाई रिस्क वाले इलाकों में वैक्सीनेट हो चुके लोगों को फिर से मास्क पहनना अनिवार्य (wearing a mask mandatory) हो गया है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन डायरेक्टर रोशेल वेलेंस्की (Center for Disease Control and Prevention director Rochelle Valensky) ने बताया कि वैक्सीन असरदार है, लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में खुद को और सोसाइटी के बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है। सीडीसी ने कहा कि ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी मास्क पहनना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved