इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 6 इलाकों को कंटेन्मेंट झोन घोषित कर दिया गया है। इन इलाकों में बैरिकेड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत देपालपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 और 10, बेटमा के वार्ड 5 व 11, गौतमपुरा के वार्ड 3 एवं काली बिल्लौद को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। एसडीएम प्रतुल सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी है। किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जो लोग कॉलोनी में हैं उन्हें भी बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम आज सुबह-सुबह इन इलाकों में पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अफसरों को कड़े निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved