नई दिल्ली. कोरोना के कारण हर देश की इकनॉमी प्रभावित हुई है। कोरोना ने चीन की हालात को भी खस्ता कर दिया था। चीन इस महामारी से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था। लेकिन अब चीन की हालात सुधरने लगी है. एक बार फिर चीन की इकनॉमी पटरी पर लौट रही है।
जून में चीन की इकनॉमी करोना वायरस के झटके से बाहर आ गई थी। जून के महीने में चीन के फिस्कल रेवेन्यू यानी राजकोषीय कमाई में साल दर साल के आधार पर 3.2 फीसदी की ग्रोथ हुई है। जबकि इससे पहले वाले महीने यानी की मई में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
कोरोना के कारण चीन को लॉकडाउन लगाना पड़ा था। जिसके कारण चीन का कारोबार लगभग ठप पड़ गया था। जिसके कारण चीन को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। चीन की इकानॉमी भी नीचे आ गई थी। हालांकि चीन ने खुद को काफी तेजी से संभाला है। जनवरी से लेकर मई तक की अवधि में चीन का फिस्कल रेवेन्यू 13.6 फीसदी संकुचित हो गया था।
भले ही चीन ने खुद को तेजी से रिकवर कर लिया है. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाला समय चीन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं साबित होने वाला है। क्योंकि कोरोना के कारण चीन की छवि काफी ज्यादा खराब हो गई है, जिसके कारण ज्यादातर देश चीन से कारोबारी रिश्ते तोड़ रहे हैं। चीन के सामानों का बहिष्कार हो रहा है। ऐसे में आने वाले समय चीन के लिए कई मुसीबतें लेकर आने वाला है।
भारत चीन के लिए एक बड़ा बाजार है. लेकिन अब धीरे-धीरे चीन इस बाजार को खो रहा है। अमेरिका में भी चीनी कंपनियों को बैन किया जा रहा है. ऐसे में खुद को बचाने के लिए चीन ने अपने पड़ोसी देशों में निवेश करना शुरू कर दिया है। यूरोपीय देशों में पैठ बनाने के लिए चीन ने अपना खजाना खोलना शुरू कर दिया है. हाल ही में चीन ने फ्रांस में भारी निवेश की मंशा जाहिर की है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved