• img-fluid

    कोरोना : चिकित्सा संसाधनों को बचाने चीन ने लिया बड़ा फैसला, घटाई क्वारनटीन अवधि

  • March 18, 2022

    बीजिंग । चीन (China) ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों (Covid-19 Patients) के लिए चिकित्सा संसाधनों को बचाने के लिए संक्रमण (Infection) से ठीक हुए रोगियों के लिए अनिवार्य पृथकवास की अवधि को कम कर दिया है. यह फैसला देश में संक्रमण के मामलों के तेजी से बढ़ने के कारण लिया गया है. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति की बैठक के दौरान महामारी की नयी लहर को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की समीक्षा करते हुए, राष्ट्रपति शी चिनपिंग (Xi Jinping) ने अधिकारियों से संक्रमण के प्रसार को तेजी से रोकने का आग्रह किया है.


    चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक चिनफिंग ने कहा कि देश ने जिस तरह से आर्थिक प्रगति की और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी है वह सराहनीय है. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय में देश ने दुनिया का नेतृत्व किया और महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में अपनी ताकत और क्षमता का पूरी तरह से प्रदर्शन किया. ऐसा देश की कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व और समाजवादी ढांचे के कारण हो सका.

    चीन में संक्रमण से ठीक हुए लोगों को अब अपने घर में केवल सात दिनों के पृथकवास में रहकर स्वास्थ्य की निगरानी करनी होगी. इससे पहले यह अवधि 14 दिनों की थी. इस बीच, चीन में गुरुवार को कोविड-19 के 2400 से अधिक नये मामले सामने आए.

    डब्ल्यूएचओ ने दी है ये चेतावनी
    वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयिसस ने आगाह किया है कि कई सप्ताह तक कमी आने के बाद विश्व स्तर पर खासकर एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और यह वृद्धि संकट का महज छोटा हिस्सा है.

    प्रत्येक देश के समक्ष अलग-अलग चुनौतियों के साथ अलग हालात का जिक्र करते हुए घेब्रेयिसस ने आगाह किया कि महामारी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने बुधवार को जिनेवा में कहा, ‘‘हम सभी देशों से सतर्क रहने का आह्वान करते हैं. टीकाकरण, जांच, अनुक्रमण जारी रखें. रोगियों की शीघ्र देखभाल करें और स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों के बचाव के लिए लोक स्वास्थ्य उपायों को लागू करें.’’

    घेब्रेयिसस ने कहा, ‘‘कई सप्ताह तक मामलों में कमी आने के बाद वैश्विक स्तर पर खासकर एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. कुछ देशों में कम जांच के बावजूद ज्यादा मामले आ रहे हैं, जिसका मतलब है कि हम संकट का महज एक हिस्सा अभी देख रहे हैं.’’

    Share:

    Brazil : अमेजन रेन फॉरेस्ट में भूखे-प्यासे रहे 2 बच्चे ! एक महीने से थे लापता

    Fri Mar 18 , 2022
    नई दिल्‍ली । दो भाई (Two brothers) अमेजन रेन फॉरेस्ट (amazon rain forest) में एक महीने पहले खो गए थे. अब उन्हें ढूंढ निकाला गया है. मामला ब्राजील (Brazil) के मैनीकोर की है. दोनों भाई 18 फरवरी को घर से चिड़ियों के शिकार के लिए निकले थे. ये दोनों भाई पामैरा जनजाति के है. बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved