img-fluid

Corona: ओमिक्रॉन की ‘सुनामी’ से जूझ रहा चीन, शंघाई में तीन हफ्तों से लगा है लॉकडाउन

April 30, 2022

बीजिंग। चीन (China) कोरोना वायरस (Corona Virus) के ओमिक्रॉन स्वरूप (Omicron variant) की ‘सुनामी’ का सामना कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही. चीन में कोविड-19 (COVID-19) के 20,000 से अधिक मामले आए और उसके सबसे बड़े शहर शंघाई (Shanghai) में तीन हफ्तों से अधिक समय से लॉकडाउन (lockdown for more than three weeks) लगा हुआ है जबकि राजधानी बीजिंग में 2.1 करोड़ से अधिक लोगों ने ‘उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों’ की बढ़ती सूची के बीच तीसरी न्यूक्लिक एसिड जांच करायी।


नगरपालिका सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बीजिंग में सभी निवासियों को शनिवार से सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने के लिए 48 घंटों के भीतर यह रिपोर्ट दिखायी होगी कि वे कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए हैं. स्थिति गंभीर होने पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ने हालात का आकलन करने के लिए अपने पॉलिटिकल ब्यूरो की बैठक बुलायी है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बीजिंग में शुक्रवार को दो समुदायों को कोविड-19 के लिए उच्च जोखिम और मध्यम जोखिम की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया. ताजा वर्गीकरण से बीजिंग में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की कुल संख्या छह और मध्यम जोखिम वाले क्षेत्रों की संख्या 19 पर पहुंच गयी है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने शुक्रवार को यहां मीडिया से कहा, ‘अभी हम ओमिक्रॉन की सुनामी का सामना कर रहे हैं. संक्रमण का यह स्वरूप बहुत तेजी से फैलता है, इतनी तेजी से कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते।’

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले आए, जिसमें से 15,000 से अधिक मामले बृहस्पतिवार को शंघाई में आए, जिससे करीब एक महीने से फैल रहे संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या 337 पर पहुंच गयी है. झाओ ने कहा कि चीन ने 2021 में फैले डेल्टा स्वरूप को करीब 14 दिनों में काबू में कर लिया था लेकिन ओमिक्रॉन का हमला बेहद गंभीर है. वह चीन में यूरोपीय संघ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करने पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

ईयू चैम्बर के अध्यक्ष जॉर्ज वुटके ने एक साक्षात्कार में कहा कि चीन के सबसे बड़े कारोबारी हब शंघाई में एक महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है और चीन की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आयी. उन्होंने कहा था कि ‘शून्य कोविड’ नीति ने देश को खतरनाक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है. बीजिंग में शुक्रवार को तीसरे चरण की जांच की गयी. शहर में कई सैकड़ों समुदायों की गतिविधियों पर पाबंदियां लगायी गयी है. सुबह जांच के लिए लाखों लोग कतारों में दिखायी दिए. अभी तक ऐसी जांच सोमवार और मंगलवार को हुई है. शुक्रवार के जांच नतीजों के बाद बीजिंग यह फैसला कर सकता है कि क्या शंघाई की तरह लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं।

Share:

डोनाल्ड ट्रम्प ने लम्बे समय बाद तोड़ी चुप्पी, 'ट्रुथ सोशल' पर भेजा मैसेज-'आई एम बैक'

Sat Apr 30 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (former president of america) डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने दो महीने पहले लॉन्च किए गए ऐप के बाद पहली बार गुरुवार देर रात ”ट्रुथ सोशल’ (“Truth Social”) पर एक संक्षिप्त संदेश पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था, “आई एम बैक!” ट्रम्प ने ऐसे समय में अपनी चुप्पी तोड़ी है जबकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved