नई दिल्ली। भारत (India) में भी अब कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट बीए.2.75 (New Variants BA.2.75) की पहचान हुई है़ लेकिन वैज्ञानिक इसके साथ दूसरे वैरिएंट को लेकर अधिक चिंतित हैं जो अलग-अलग राज्यों में दिखाई दे रहे हैं। ये वैरिएंट वायरस की स्पाइक प्रोटीन सरंचना (Virus spike protein structure) में नौ तरह के बदलाव कर चुके हैं, जिनमें कुछ डेल्टा (Delta) की तरह इम्युनिटी कम करने की क्षमता (ability to lower immunity) रखते हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का साफ तौर पर कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है।
मृत्युदर या फिर अस्पतालों में भर्ती होने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है। जानकारी के अनुसार इजरायल के वैज्ञानिकों ने भारत में नए वैरिएंट मिलने की पुष्टि की थी जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं, इन्साकॉग ने बताया, भारत में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट पहले से मौजूद हैं। बीए.2.75 वैरिएंट भी अभी कुछ समय पहले मिला है लेकिन इससे ज्यादा चुनौती बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट की है जो सीधे इम्युनिटी कम कर रहे हैं।
ये महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में मिले हैं। इन्साकॉग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया, यह वैरिएंट हाल ही में हाइलाइट हुआ है। अलग-अलग राज्यों में इसकी मौजूदगी का पता चला है। इसमें स्पाइक प्रोटीन सहित 9 अद्वितीय परिवर्तन हैं। ओमिक्रॉन के बीए.4 और बीए.5 उप प्रकारों की तुलना में यह अधिक व्यापक रूप से फैल रहा है।
महीनों बाद आया है बदलाव
नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, लंबे समय बाद कोरोना वायरस में बदलाव आया है। ओमिक्रॉन के बाद यह सबसे बड़ा बदलाव है जो कई महीनों बाद देखा गया है। उन्होंने कहा, तकनीकी तौर पर बात करें तो यदि आप स्पाइक प्रोटीन में उत्परिवर्तन को देखते हैं तो यह थोड़ा स्पष्ट हो जाता है। जी446एस वायरस की आरबीडी में है जो मानव रिसेप्टर को बांधता है और यह इम्युनिटी पर असर भी डालता है, जो संक्रमण या फिर टीकाकरण के जरिए शरीर में बनती है।
एक दिन में 16 हजार से ज्यादा लोग मिले संक्रमित
देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,135 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,18,564 हो गई। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,864 पर पहुंच गई। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते दिन कोरोना संक्रमण से 24 मरीजों की मौत हुई है।
सीरम ने टीबी इंजेक्शन के लिए सरकार से मांगी अनुमति
सीरम कंपनी ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में अपना साइ टीबी इंजेक्शन शामिल करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। जानकारी मिली है कि कंपनी की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें कंपनी ने इंजेक्शन की कीमत का जिक्र करते हुए अनुमति मांगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved