• img-fluid

    देशभर में Corona ने पकड़ी रफ्तार, 70 जिलों में 150% केस बढ़े, PM मोदी ने चेताया

  • March 18, 2021

    नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी एक बार फिर से देश भर में सिर उठा रही है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करके आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान पीएम ने कहा कि अगर इस लहर को नहीं रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. देश भर से आ रही खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के केस काफी बढ़ रहे हैं. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी कोरोना केस बढ़ने शुरू हो गए हैं. देश भर के 70 जिलों में कोरोना केस 150 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं.

    इस बीच देश में टीकाकरण का काम भी तेजी से जारी है. टीकाकरण शुरू होने के 61वें दिन यानी बुधवार को 14.03 लाख लोगों को टीका लगाया गया. अब तक देश में कुल 3.64 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है.


    महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 23,179 नए केस, 84 मौतें
    महाराष्ट्र में पिछले दिनों की तुलना में फिलहाल करीब दोगुने केस हर दिन सामने आ रहे हैं. इस समय देश के कुल केसों का 60 फीसदी एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. कोरोना से हो रही मौतों के भी 45 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पूर्ण या आंशि‍क लॉकडाउन लागू किया गया है.

    बुधवार को मुंबई में 2377 नए केस सामने आए और 8 मौतें हुईं, जबकि पूरे महाराष्ट्र में बुधवार को रिकॉर्ड 23,179 नए केस दर्ज किए गए और 84 मौतें हुईं. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना मृत्युदर 2.24% है. बुधवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुल 1,52,760 एक्टि‍व केस हैं.

    नागपुर में दोपहर एक बजे से दुकानें बंद करने का आदेश
    महाराष्ट्र के नागपुर में 21 मार्च तक लॉकडाउन है लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है. ‘फेल’ होते लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि दोपहर एक बजे के बाद सब्जी, राशन समेत रोजमर्रा की जरूरतों की सभी दुकानें बंद कर दी जाएंगी. सिर्फ दवाई की दुकानें खोलने की इजाज़त दी गई है. अब तक नागपुर में रोजमर्रा की जरूरतों वाली सभी दुकानें खोलने की इजाजत थी लेकिन सड़कों पर बढ़ती भीड़ और फेल होते लॉकडाउन की वजह से ये फैसला लिया गया है. नागपुर में पिछले 24 घंटे में करीब 2692 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद पुणे में 2612 केस दर्ज हुए हैं.

    मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 832 नए केस
    मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए भोपाल और इंदौर में आज से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा, प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे. इन शहरों में कर्फ्यू तो नहीं होगा, लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे. ये आदेश आज 17 मार्च से लागू हो गया है.

    प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि जिस तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं, उससे तो लग रहा कि यह एक लहर है. लोगों की लापरवाही से कोरोना बढ़ रहा है. हमने 2 शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाया है और यदि मामले कम नहीं हुए तो दूसरी जगहों पर भी नाईट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. मध्य प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 832 नए मामले सामने आए हैं.

    दिल्ली में 24 घंटे में 536 नए केस
    राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम तक पिछले 24 घंटे में 536 नए केस दर्ज हुए और 3 मौत हुईं. एक दिन में दर्ज केसों की ये संख्या 1 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में अब एक्टिव केस बढ़कर 2702 हो गए हैं.

    आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 1438 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इस दौरान रिकवरी रेट- 97.88% और डेथ रेट 1.70% दर्ज की गई है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.66% है. दिल्ली में अब तक कुल केसों की संख्या 6,45,025 हो चुकी है जिनमें से 6,31,375 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक राजधानी में कुल 10,948 मौतें हो चुकी हैं.

    हरियाणा के सिरसा में दो दिन में 28 केस
    हरियाणा के सिरसा में पिछले 2 दिनों में कोरोना के 28 नए केस सामने आए. इसके बाद एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सिरसा के सीएमओ कृष्ण कुमार ने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना के बचाव के लिए मास्क पहनें और दो गज की दूरी का पालन करें.

    यहां एक महीने में 56 नए केस दर्ज हुए हैं. सिरसा में अब तक कोरोना के कुल 8143 मामले दर्ज हो चुके हैं और अब तक कुल 116 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ कृष्ण कुमार ने बताया कि कोरोना के मामले पिछले दो दिनों में बढ़ रहे हैं. लोग लापरवाही कर रहे हैं. बिना मास्क के बाज़ारों में नजर आ रहे हैं.

    पंजाब में मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से दोगुनी, 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू
    पंजाब में मंगलवार को कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 11,942 तक पहुंच गई. राज्य में कोरोना मौतों की दर राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुनी है. पंजाब में मृत्युदर 3.1 फ़ीसदी है जबकि राष्ट्रीय औसत सिर्फ 1.4 है. राज्य में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर जैसे आठ जिलों में रात के 11:00 बजे से लेकर सुबह के 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.

    तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने आम लोगों पर तो कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं लेकिन राज्य के कई हिस्सों में पार्टियों के नेता और किसान नेता रैलियों और पंचायतों के नाम पर हजारों की भीड़ एकत्र कर रहे हैं, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि वे ना तो लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा सकते हैं और ना ही कारोबार बंद करवा सकते हैं. सिर्फ अपील कर सकते हैं. उन्होंने नेताओं को सलाह जरूर दी कि चुनाव में अभी एक साल बचा है इसलिए रैलियां स्थगित की जा सकती हैं.

    आम लोग किसी इनडोर इवेंट में भी 100 से ज्यादा की तादाद में इकट्ठे नहीं हो सकते और आउटडोर एक्टिविटी में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते, लेकिन किसान संगठनों और राजनीतिक दलों की रैलियों में आए दिन हजारों की भीड़ जमा हो रही है. पंजाब में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी वैक्सीन में रुचि नहीं ले रहे हैं. राज्य के कुल 2.6 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया गया था जिसमें से सिर्फ 1.8 लाख लोगों ने ही टीका लगवाया है. राज्य में अब तक करीब 6100 लोगों की मौत हो चुकी है.

    उत्तर प्रदेश में नई गाइडलाइन
    यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना केस बढ़ने की खबरें हैं. बुधवार को लखनऊ में 261 नए केस सामने आए. प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं.

    निर्देश के मुताबिक, कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही एंटिजन टेस्ट किया जाएगा और लक्षण मिलने पर RTPCR जांच कराई जाएगी. दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टेस्टिंग कर रहे फ़्रंटलाईन वर्कर से प्रतिदिन ऐसे क्षेत्रों की जानकारी ली जाएगी जहां देश के विभि‍न्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग हाल फिलहाल में आए हैं. निर्देश में कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने सहित कोरोना प्रोटोकोल का सख़्ती से पालन करवाया जाए.

    कानपुर जेल में 10 कैदी संक्रमित, मचा हड़कंप
    यूपी के कानपुर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कानपुर जेल में एक साथ 10 कोरोना मरीज पाए गए. इन सभी 10 मरीजों को कोरोना जेल की कोरोना बैरक में रखने का आदेश दिया गया है. दिलचस्प ये है कि इन मरीजों का 24 घंटे पहले ही चौबेपुर में बनी अस्थाई जेल में कोरोना टेस्ट हुआ था जो कि नेगेटिव पाया गया था. अब सवाल ये है कि आखिर वहां किस तरह की जांच हुई जो सभी कैदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन कानपुर जेल में पॉजिटिव पाए गए.

    कानपूर जेल में इस समय लगभग चार हजार कैदी हैं. कानपुर जेल के जेलर आरके जायसवाल ने बताया कि हमने इन मरीजों को अपनी जेल में पहले से कोरेंटिन वार्ड में रखा था. जांच में 9 पुरुष और एक महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनको जेल के कोरोना वॉर्ड में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है.

    गुजरात ने वसूला 114 करोड़ जुर्माना
    गुजरात में कोरोना से बचने के लिए मास्क ना पहनने वालों से गुजरात सरकार ने अब तक 114 करोड रुपये का जुर्माना वसूल किया है. इसमें से सबसे ज्यादा 30 करोड़ रुपये का जुर्माना अहमदाबाद में वसूला गया जबकि सूरत में 11 करोड़ और खेड़ा में 8 करोड़ रुपये वसूले गए हैं.

    राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है, लेकिन लोग बिना परवाह किए घरों से बाहर निकल रहे हैं, वो भी बिना मास्क लगाए. गुजरात सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है और मास्क ना लगाने पर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. ऐसे में कोरोना काल के दौरान 2020 में गुजरात सरकार ने कुल 114 करोड़ 12 लाख 79 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है. ये जानकारी बुधवार को सरकार ने विधानसभा में दी. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने अहम फैसला लेते हुए गुरुवार से सभी लोकल बस सेवाओं को बंद कर दिया है.

    Share:

    Navya Naveli Nanda का उत्‍तराखंड CM के रिप्‍ड जींस वाले बयान पर दिया मुँह तोड़ जबाब

    Thu Mar 18 , 2021
    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपने नाना की तरह ही सोशल मीडिया (Soshal Midiya) पर काफी एक्टिव रहती हैं। नव्या अक्सर हर मुद्दे पर अपनी बात को बेबाकी से कहने के लिए भी जानी जाती हैं। वह बिना किसी संकोच के अपनी बात सोशल प्लेटफॉर्म पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved