img-fluid

मप्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 53 नये केस

May 27, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामले फिर बढ़ने (Corona cases increase again) लगे हैं। यहां बीते 24 घंटों में 53 नये मामले (53 new cases in 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 42 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 379 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई, लेकिन सक्रिय मरीज बढ़कर 300 के पार पहुंच गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 50 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,380 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 53 पॉजिटिव और 7,327 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 30 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.7 रहा। नये मामलों में भोपाल में 11, इंदौर में 10, मुरैना में 7, रायसेन में 6, ग्वालियर में 4, बैतूल, गुना, मंदसौर, निवाड़ी और राजगढ़ में 2-2 तथा छतरपुर, नर्मदापुरम, रतलाम, टीकमगढ़ और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 37 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां दो दिन से मृतकों की संख्या 10,736 स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 92 लाख 67 हजार 622 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,42,379 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,31,336 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 42 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 296 से बढ़कर 307 हो गई है। राज्य के 26 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 26 मई को शाम छह बजे तक 72 हजार 944 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 87 लाख, 79 हजार 151 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः अब गाँव-गाँव में चलेंगी बसें, आराम से बैठकर जायेंगे यात्रीः शिवराज

Fri May 27 , 2022
– मुख्यमंत्री ने विदिशा जिले के कागपुर गाँव से शुरू की ग्रामीण परिवहन सेवा कहा- ट्रांसपोर्टर्स को घाटे की पूर्ति के लिये राशि देगी सरकार भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश के गाँव-गाँव में सड़कों का जाल (Road network in the villages of the state) तो बिछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved