• img-fluid

    फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, सक्रिय मरीज 32 हजार के पार, 12 लोगों की मौत

  • October 06, 2022

    नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गुरुवार (6 अक्तूबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,529 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 61 अधिक हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है। इससे पहले बुधवार के आंकड़ों में 2,468 मरीज आए थे और मंगलवार की तुलना में 500 अधिक थे। लगातार दो दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32,282 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,036 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,28,745 लोगों की मौत हुई है और 4,40,43,436 लोग स्वस्थ हुए हैं।


    दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 96 मामले
    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण दर 1.42 फीसदी है। हालांकि, इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई। दिल्ली में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 20,03,746 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 26,503 है। वहीं पिछले दिन 6,773 नमूनों का परीक्षण किया गया था। बता दें कि दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना के 74 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.07 फीसदी थी।

    महाराष्ट्र में कोरोना के 416 नए मामले
    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 416 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोई मौत नहीं हुई। महाराष्ट्र में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 81,23,255 लोग संक्रमित हुए हैं। नए मामलों में से, सबसे अधिक 209 मुंबई प्रशासनिक सर्कल में दर्ज किए गए, इसके बाद पुणे (110), नागपुर (36), अकोला (17), नासिक (13), कोल्हापुर (12), लातूर (10) और औरंगाबाद में (9) हैं।

    Share:

    केरल में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 40 घायल

    Thu Oct 6 , 2022
    पलक्कड़ । केरल (Kerala) में आज सुबह-सुबह दो बसों (buses) के बीच भीषण टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई और 40 घायल हो गए। हादसा पलक्कड़ जिले (Palakkad District) के वडक्कनचेरी में उस समय हुआ जब दो तेज रफ्तार बस आमने-सामने टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक बस एर्नाकुलम के मुलंथुरुथी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved