• img-fluid

    देश में कोरोना मामले 67 लाख तक जा पहुंचे

  • October 06, 2020


    नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार देर रात 67 लाख के करीब पहुंच गया है, लेकिन इसी के साथ राहत की बात यह भी है कि सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है जो 9.20 लाख पर हैं।

    विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देर रात तक 52,827 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 66,75,007 हो गयी है। इस दौरान 774 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,03,489 हो गयी। साथ ही बतादें कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 66,542 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 56,49,995 हो गयी है।

    देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और स्वस्थ मरीजों में तुलनात्मक वृद्धि के कारण सक्रिय मामले घटकर 9,20,589 रह गये। महाराष्ट्र 2,52,277 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,244 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,53,653 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,004 और घटकर 2,52,277 रह गयी।
    इस दौरान 12,982 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,62,585 हो गयी है तथा 263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,347 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.97 फीसदी पहुंच गयी है, मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है। वहीं, महाराष्‍ट्र के बाद सबसे अधिक प्रभावित राज्‍यों में कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,477 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 84,876 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

    वहीं, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1460 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 37 हजार 098 और कोरोना से मरने वालों की संख्या 2463 हो गई है। नये मामलों में इंदौर-454, भोपाल-154, जबलपुर-153, होशंगाबाद-53 के अलावा अन्य जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं। इसी प्रकार से अन्‍य राज्‍यों के हाल हैं।

    Share:

    युवा दलित नेता की हत्या का आरोपी विपक्षी गठबंधन का सीएम फेसः सुशील मोदी

    Tue Oct 6 , 2020
    पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि परिवारवादी राजद ने बिना सहयोगी दलों की राय लिये, बल्कि दलितों-पिछड़ों की दो पार्टियों को अपमानित कर जिस व्यक्ति को सीएम का चेहरा बनाने की जिद पूरी की, उस राजकुमार के चेहरे पर पूर्णिया के युवा दलित नेता की हत्या का आरोप लगा। कांग्रेस और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved