• img-fluid

    कोरोना के मामले 30 हजार से कम, 252 लोगों की मौत, 34 हजार से अधिक लोग हुए स्वस्थ

  • September 21, 2021

    नई दिल्ली। पिछले पांच दिनों से 30 हजार के पार आ रहे कोरोना के मामलों के बाद मंगलवार को राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 252 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

    वहीं देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 3,35,04,534 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 3,09,575 है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,45,385 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,27,49,574 हो गई है।

    सोमवार को थे 30 हजार से अधिक मामले
    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए थे जबकि 295 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि कल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 थी। 


    रविवार को आए थे 30,773 नए मामले
    रविवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए थे जबकि 309 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि 18 सितंबर को कोरोना के 35 हजार नए मामले सामने आए थे। 

    केरल में 15,692 नए मामले
    केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,692 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से प्रदेश में 92 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45,24,185, जबकि मरने वालों की संख्या 23,683 हो गई है। बता दें कि  कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।

    देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81 करोड़ के पार
    भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है।

    Share:

    संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक: आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे PM मोदी, 24 सितंबर को बाइडन से करेंगे मुलाकात

    Tue Sep 21 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वह इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाग लेने के साथ-साथ अन्य देश के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी के अलावा इस अहम बैठक में भाग लेने के लिए 100 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी अमेरिका आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved