img-fluid

केरल में बढ़ रहे कोरोना के मामलें, 24 घंटो में मिलें 32 हजार 801 केस, 179 मरीजों की मौत

August 27, 2021

केरल में कोरोना (corona) के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 32 हजार 801 मामलों की पुष्टि हुई है। इतने ही समय में 179 मरीजों की जान चली गई और 18 हजार 573 मरीज संक्रमण से उबरे हैं।

स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 19.22 हो गई है। इस समय 1,95,254 मरीजों का इलाज चल रहा है। 37,30,198 मरीज अब तक संक्रमण से उबरे हैं और 20 हजार 313 मरीजों की मौत हुई है।



केरल में गुरुवार को 30,007, बुधवार को 31,445, मंगलवार को 24,296, सोमवार को 13,383, रविवार को 10,402 और शनिवार को 17,106 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी। केन्द्र सरकार ने गुरुवार कहा था कि पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों के 58.4 प्रतिशत मामले केरल से आए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है और संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे। केरल में बकरीद त्योहार के बाद 27 जुलाई से कोरोना के 15000 के आसपास या उससे अधिक नए मामले आ रहे हैं। बकरीद के दौरान सरकार ने कुछ दिन के लिए कोविड संबंधी पाबंदियों में ढील दी थी।

Share:

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, दुष्कर्म मामले में बसपा सांसद की मदद का आरोप

Fri Aug 27 , 2021
लखनऊ। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Retired IPS Amitabh Thakur) को लखनऊ पुलिस ने एसआईटी की एक रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया (Arrested) है, जिसमें उन्हें बलात्कार के एक मामले (Rape case) में आरोपी बसपा सांसद (BSP MP) अतुल राय की मदद करने (Helping)का प्रथम दृष्टया दोषी (Guilty) पाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved