img-fluid

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 18819 नए मामले, 39 की मौत

June 30, 2022

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे के दौरान 18819 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 39 लोगों की मौत हो गई. पिछले दिन से तुलना की जाए तो 30 फीसदी से ज्यादा केस बढ़ें है. बुधवार को भारत में वायरस संक्रमण (virus infection) के 14,506 नए मामले आए थे. जबकि 30 मरीजों की मौत हुई थी. एक्टिव मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार पहुंच गई है.

महाराष्ट्र(Maharashtra) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,957 नए मामले सामने आए, वहीं सात मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने एक बुलेटिन में ये जानकारी दी. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,72,747 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,47,922 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 1,504 मामले मुंबई में सामने आए. राज्य में 25,735 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 3,482 नए मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी.



दिल्ली में बढ़ रहे हैं केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5.87 दैनिक संक्रमण दर के साथ, कोविड-19 के 1,109 नए मामले मिले और एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया. दिल्ली ने पिछले दो दिनों में एक हज़ार से भी कम संक्रमण के मामलों की सूचना दी थी. इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,34,009 हो गई है. साथ ही मृतकों की संख्या 26,261 तक पहुंच गई है. मंगलवार को, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 मामले आए थे, और चार मौत हुईं थी, जबकि संक्रमण दर 5.18 प्रतिशत थी.

15 साल के एक लड़के की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदी नगर में रहने वाले 15 साल के एक लड़के की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. जिला उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर. के. गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले शुभम को मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, उसे गाजियाबाद के एक नर्सिंग होम से पांच दिन पहले रेफर किया गया था, जांच में उसे कोरोना संक्रमण पाया गया था.

Share:

Hariyali Teej 2022 : इन सामग्रियों के बिना अधूरी है हरियाली तीज की पूजा, देखें पूरी लिस्ट

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्‍ली। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि यानी कि 31 जुलाई 2022 को हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाई जाएगी. सुहागन महिलाओं (sweet ladies) के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती की पूजा और व्रत रख पति की लंबी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved