• img-fluid

    इंदौर में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलें, विदेश से आए 1000 लोगों के लापता से बढ़ी चिंता

  • December 23, 2021

    इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में एक बार फिर कोरोना (corona) के केस बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच विदेश से आए 1000 लोगों के लापता होने की भी खबर है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के मुताबिक, बीते दिनों में विदेश से 1339 लोग आए, इसमें से 1000 लोगों ने अपना गलत पता दिया था. जब स्वास्थ्य विभाग के अफसर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला.

    इस बीच इंदौर(Indore) शहर में रोजाना ने 10-12 नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी इंदौर शहर में मंडराने लगा है. इस बीच निजी लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट (genome sequencing test) किया गया, जिसके दो सैंपल में नए म्युटेंट मिले हैं, लेकिन दोबारा सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजा गया है.

    दरअसल, विदेश से आए 3 लोगों में से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले हैं. इनका अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया गया, जिसमें नए म्युटेंट होने का संदेह जताया गया है. अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध है, हालांकि अधिकारी किसी प्रकार की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.



    इस बीच मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार, बुधवार को भी 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमे 12 नए मरीज हैं, जबकि 2 की रिपोर्ट फिर से आई है, हालात चिंताजनक स्थिति है, 2 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.

    ओमिक्रॉन पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया ने कहा कि अभी 94 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है, विदेशों से आने वाले 13 मरीज हैं जिन्हें आइसोलेट किया गया है, अभी तक विदेशों से 1339 लोग आए है, जिनमें से 1000 हजार लोगों के द्वारा गलत पता दिया गया. इंदौर प्रशासन की ओर से लापता 1000 लोगों को खोजने का अभियान चलाया जा रहा है.

    Share:

    सुविधाएं न होने से गांव छोड़ जंगल में बसे ग्रामीण, आयोग ने मांगा जवाब

    Thu Dec 23 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग (Madhya Pradesh Human Rights Commission) ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बालाघाट (Balaghat) जिले के एक गांव के ग्रामीणों के गांव छोड़कर जंगल में बसने पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, गृह विभाग, मंत्रालय, भोपाल सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved