नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों की रफ्तार (COVID-19 India New Cases) जहां पिछले कुछ दिनों से देश में कम हुई है, वहीं केरल (Kerala Coronavirus Update) के जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है.
केरल का मंगलवार देर शाम का जो कोरोना बुलेटिन आया है, उसके अनुसार 4,972 नए मामले पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं 370 लोगों की मौत हुई है. ये केरल में पिछले कुछ दिनों में सामने आया रिकॉर्ड उछाल है. सोमवार को केरल में 3,698 कोरोना के केस सामने आए थे. अब तक दक्षिण भारत के इस राज्य में कोरोना के कुल मिलाकर 50,97,845 केस रिपोर्ट हो चुके हैं.
केरल के 14 जिलों में तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में सबसे ज्यादा 917 मामले सामने आए हैं. इसके बाद त्रिशूर (Thirssur) में 619 और कोझिकोड में 527 मामले सामने आए हैं. केरल सरकार की जो प्रेस रिलीज आई है, उसके अनुसार, 57 मौतें पिछले कुछ दिनों में हुई हैं. वहीं कोरोना के कारण 313 मौतें केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार दर्ज की गई हैं. मौतों के इन मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी. वहीं केरल में अभी भी 1,84, 581 लोग सर्विलांस में हैं. वहीं 1,79,531 क्वारंटीन हैं.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/W2fiBRdA3S pic.twitter.com/l2nzlF6wvC
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 23, 2021
ओडिशा: 82 छात्राएं हुईं कोरोना पॉजिटिव
ओडिशा में दो शैक्षिक संस्थानों की 82 छात्राएं कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो गई हैं. इनमें मेडिकल कॉलेज की छात्राएं भी शामिल हैं. संबलपुर के वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेंडिकल साइसेंस एंड रिसर्च (VIMSAR)की 29 मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव हुई हैं. वहीं सुंदरगढ़ के सेंट मैरी हाईस्कूल की 53 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इस बारे में मीडिया डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर एके प्रधान ने बताया कि 19 नवम्बर को एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई. जब उसका इलाज हुआ तो इस दौरान उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद दूसरी छात्राओं की जांच हुई तो इनकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई.
महाराष्ट्र में आए 766 नए केस
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटों में कोरोनावायरस के 766 नए मामले सामने आए. वहीं 929 मरीज डिस्चार्ज हुए. अब तक कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित 64,77,379 राज्य में डिस्चार्ज हो चुके हैं. रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत हो चुका है. महाराष्ट्र में 9,493 एक्टिव केस बने हुए हैं.
राजस्थान में भी इजाफा
राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों के अंदर 23 नए कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. इनमें 18 केस जयपुर में सामने आए, वहीं 4 केस अजमेर से रिपोर्ट किए गए. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 136 बने हुए हैं. राजस्थान में कोरोना के कारण 8955 लोगों की जान जा चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved