img-fluid

भारत में बढ़े Corona के केस, लेकिन मौत की संख्या घटी, 24 घंटे में मिले 2.76 लाख नए मरीज

May 20, 2021

नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,76,070 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3874 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3,69,077 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

गुरुवार को जारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल 2,57,72,400 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 31,29,878 है। इस बीच राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 2,23,55,440 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


रिकवरी रेट हुआ 86.74 फीसद
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 86.74 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में किए गए 20 लाख से अधिक टेस्ट
देश में दूसरे दिन भी 20 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,55,010 टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 32,23,56,187 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

क्‍या म्यूजियम के लिए है पाक परमाणु बम? करें इस्तेमाल: पाक सांसद

Thu May 20 , 2021
इस्लामाबाद। इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच हमलों का दौर अभी जारी है। पिछले दो सप्‍ताह से इजरायली सेना और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन एक-दूसरे पर रॉकेट और बमों की वर्षा कर रहे हैं। जिससे दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव में अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) भी खासा सक्रिय हो गया है। यहां कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved