नई दिल्ली: देश में कोविड के केस हर दिन बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 7 महीनों में ऐसा पहली बार है जब नए केस का आंकड़ा 700 के पार चला गया है. देश में कोविड के जेएन.1 वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. जेएन. वेरिएंट के केस बढ़ने की वजह से नए मामलों में इजाफा हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए मामले 22 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा केस केरल, कर्नाटक से सामने आ रहे हैं. 21 से 27 दिसंबर के दौरान देश में कोविड के 4,452 केस आए थे. यह संख्या इस सप्ताह 3819 थी. यानी, एक सप्ताह में नए केस करीब 22 फीसदी तक बढ़े हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में कोविड के केस में इजाफा जारी रह सकता है.
कोरोना के केस बढ़ने का बड़ा कारण जेएन.1 वेरिएंट को बताया जा रहा है. इस वेरिएंट की वजह से ही कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में जेएन. वेरिएंट के 162 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले केरल में आ रहे हैं. केरल में ही जेएन.1 वेरिएंट का पहला केस आया था. इसके बाद से ही केरल में केस बढ़ रहे थे, लेकिन बीते एक सप्ताह से केरल में कोविड के नए केस कम हो रहे हैं.
ऐसा में यह आंकलन किया जा रहा है कि केरल में कोविड का पीक आ चुका है. हालांकि अन्य राज्यों में अभी कोविड के मामलों में कोई इजाफा नहीं देखा जा रहा है. हालांकि कर्नाटक में रोज 100 से अधिक केस आ रहे हैं. कर्नाटक में भी जेएन. 1 वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं.
अभी तक कोविड के जेएन.1 वेरिएंट के संक्रमितों में फ्लू जैसे लक्षण ही दिख रहे हैं. मरीजों को खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत हो रही है. कोविड की वजह से सांस लेने में परेशानी के मामले नहीं दिख रहे हैं. अस्पतालों में वही मरीज भर्ती हो रहे हैं जिनको पहले से कोई दूसरी गंभीर बीमारी है. मौतें भी उन लोगों की हो रही है जिनको लिवर, किडनी या हार्ट की गंभीर बीमारी है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए सब वेरिएंट के लक्षण अब ऐसी ही रहेंगे. एक महीने के भीतर जो भी केस आए हैं किसी भी कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखा है. ऐसे में इस वेरिएंट से घबराने की बात नहीं है, लेकिन फिर भी हाई रिस्क ग्रुप वालों को सतर्क रहने की जरूरत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved