img-fluid

देश में फिर बढ़े कोरोना के मामलें, 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्‍यादा मरीज, 440 की मौत

August 18, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को जहां कोरोना के 25,166 नए मामले पाए गए थे तो वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 10,012 हजार बढ़कर 35,000 से ज्यादा हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 35,178 नए मामले पाए गए और 440 लोगों की मौत हो गई। वहीं 37, 169 लोग डिस्चार्ज किए गए। इसके बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,67,415, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,14,85,923 और मृतकों की संख्या 4,32,519 हो गई है। नए मामले पाए जाने के बाद अब तक कोरोना के कुल पुष्ट 3,22,85, 857 मामले हो गए हैं। बताया गया कि नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों में 2431 की कमी दर्ज की गई। वहीं ICMR के अनुसार देश में अब तक 49, 84,27,083 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। इसमें से 17,97,559 सैंपल्स की जांच सोमवार को हुई।

भारत में कोविड रोधी टीके की 56 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड 19 रोधी टीके की अब तक 56,06,52,030 खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय की शाम रिपोर्ट के अनुसार देश में आज 50 लाख (55,05,075) टीके लगाए गए।

मंत्रालय ने कहा कि पांच राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,408 नये मामले,116 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,408 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,01,213 हो गयी जबकि 116 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,255 पहुंच गया है । राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि नंदुरबार में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस का कोई भी मरीज उपचाराधीन नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 5,424 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,01,168 हो गई है।

महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 61,306 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 96.87 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में अब तक 5,12,91,383 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 1,79,488 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।

अधिकारी के मुताबिक धुले, नंदुरबार, अकोला, यवतमाल, वर्धा और गोंडिया जिलों तथा धुले, जलगांव, भिवंडी, निजामपुर, परभनी, अमरावती और चंद्रपुर नगर निगमों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अधिकारी के अनुसार सबसे अधिक 810 नये मामले सतारा जिले में सामने आये । मुंबई में 196 नये मामले सामने आये।


तेलंगाना में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नये मामले , दो की मौत
तेलंगाना में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,53,202 हो गयी है। सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के अनुसार दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,847 हो गयी है । मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे जारी इस बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 84 नये मामले वृहद हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र से आये जबकि करीमनगर में 54 एवं नलगोंडा जिलों में 29 नये मरीजों का पता चला।

सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटे में 569 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जो सामने आये नये मामलों से अधिक हैं। अबतक राज्य में 6,42,416 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 6,939 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 87,230 नमूनों की जांच की गयी और अबतक 2,35,66,170 कोविड जांच की जा चुकी है। इसमें कहा गया है कि तेलंगाना में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.34 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.58 फीसद है ।

मुंबई में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले सामने आये तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि नौ मार्च से अब तक सामने आई मृतकों की संख्या में यह सबसे कम है। अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,39,724 हो गए तथा मृतकों की संख्या 15,994 पर पहुंच गई। बीएमसी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 28,508 नमूनों की जांच की गई।

अब तक मुंबई में 87,07,254 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है। शहर में अब तक 7,18,658 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2640 मरीज उपचाराधीन हैं।

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में और कमी आयी
आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नये मामलों में कमी और संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण महज एक दिन में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 877 की कमी आयी है। राज्य में मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,341 रह गयी।

राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 1,063 नये मामले आए हैं जबकि 1,929 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस दौरान संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 19,95,669 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से 19,65,657 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 13,671 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

केरल में कोविड-19 के 21,613 नये मामले, संक्रमण से और 127 लोगों की मौत
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 21,613 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 37,03,578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य सरकार द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और 127 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 18,870 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 35,29,465 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जबकि 1,75,167 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,39,623 नमूनों की जांच हुई है।संक्रमण के नये मामलों में से 92 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 92 राज्य के बाहर से आए हैं, संक्रमितों के संपर्क में आने से 20,248 लोग बीमार हुए हैं जबकि 1,181 लोगों के संक्रमण का स्रोत ज्ञात नहीं है।

असम ने दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को अनिवार्य कोविड परीक्षण से छूट प्रदान की
असम सरकार ने कोरोना वायरस रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके राज्य आने वाले लोगों को आगमन स्थल पर अनिवार्य कोविड परीक्षण से मंगलवार को छूट प्रदान कर दी। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, लेकिन महामारी के लक्षण वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

इसमें कहा गया कि राज्य आने वाले ऐसे सभी यात्रियों को हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, सड़क सीमा स्थलों आदि जगह पर पहुंचने पर अनिवार्य कोविड परीक्षण से छूट मिलेगी, जो कोरोना वायरस रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं। इसमें कहा गया कि यात्रियों के पास असम पहुंचने पर कोविड मुक्त होने की रिपोर्ट होनी चाहिए, जो 72 घंटे की अवधि से अधिक समय की न हो।

अधिसूचना में कहा गया, ‘हालांकि जिन यात्रियों को बीमारी से संबंधित लक्षण होंगे, उन्हें हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि जगह पहुंचने पर अपने खर्च से अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा।’ इसमें कहा गया कि यह छूट देश में महामारी के मामलों में कमी आने के चलते दी गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशब महंत ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हवाईअड्डों पर कोविड जांच से संबंधित कुछ आग्रह मिलते रहे हैं और यह फैसला किया गया कि राज्य आने वाले ऐसे यात्रियों को अनिवार्य जांच से छूट मिलेगी, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Share:

मद्रास HC ने केंद्र को दिए निर्देश, कहा- EC और CAG की तरह CBI भी हो अधिक स्वतंत्र

Wed Aug 18 , 2021
नई दिल्ली। मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को लेकर केंद्र सरकार को कई निर्देश दिए हैं। अदालत ने मंगलवार को सीबीआई को ज्यादा अधिकार दिए जाने की बात कही। कोर्ट ने कहा कि एक कानून लाया जाना चाहिए, जिसके तहत एजेंसी को बड़े अधिकार क्षेत्र और ज्यादा ताकतों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved