• img-fluid

    तीन दिन बाद फिर कोरोना के मामले बढ़े… 262 नए केस

  • January 29, 2022

    • शहरी और ग्रामीण इलाकों में मरीजों का आंकड़ा बराबरी पर पहुँचा-माधवनगर थाना क्षेत्र अभी भी नए मरीजों में आगे-लोग लापरवाह नहीं लगा रहे मास्क

    उज्जैन। तीन दिन कोरोना के केस कम आने के बाद आज फिर संक्रमण की डरा देने वाली वापसी हुई है। 1913 सेम्पलों की जाँच में फिर से जिले में 262 नए पॉजीटिव केस सामने आ गए हैं। आज आए पॉजीटिव केस में से शहरी और तहसील इलाकों में मरीजों का आंकड़ा बराबरी का रहा है। शहरी क्षेत्र में माधवनगर, नानाखेड़ा और चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र अभी भी हॉट स्पॉट बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी से कोरोना के पॉजीटिव मामलों में अगले तीन दिन तक रिकार्ड गिरावट आई थी। एक दिन पहले जिले में 75 नए केस सामने आए थे और संक्रमण की दर 7 प्रतिशत से नीचे पहुँच गई थी।


    परंतु आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में 1913 सेम्पलों की जाँच में पूरे जिले में 262 नए केस सामने आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग तथा लोगों की उन उम्मीदों को धक्का लगा है जो यह संभावना जता रहे थे कि कोरोना की तीसरी लहर अब जिले में शांत पडऩे लगी है। आज पॉजीटिव आए 262 नए केस में से उज्जैन शहर के 133 मामले हैं। जबकि शेष 129 मामले उज्जैन ग्रामीण तथा तहसीलों के हैं। शहरी क्षेत्र के मुकाबले तहसीलों में अब संक्रमण की दर बराबरी पर पहुँच गई है। यह और चिंता बढ़ाने वाली बात है। इधर तीसरे दिन 250 से अधिक मरीज मिलने के बाद आज फिर संक्रमण की दर उछलकर 13.69 प्रतिशत पर आ गई है। एक ही दिन में यह संक्रमण दर में 100 प्रतिशत का उछाल है। इसका मतलब यह है कि तीसरी लहर का असर अभी कम नहीं हुआ है। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं तथा मास्क भी नहीं लगा रहे हैं।

    Share:

    उत्कृष्ट वास्तु कला का खजाना है उज्जैन का यह राज्य संरक्षित स्मारक

    Sat Jan 29 , 2022
    उज्जैन। अंकपात मार्ग स्थित एक स्थान ऐसा भी है जो भले ही पुरातत्व विभाग के पास संरक्षित है लेकिन यह न केवल प्राचीन वास्तु और मूर्ति शिल्प का खजाना रहा है वहीं एक समय ऐसा भी था जब अवकाशों में यहां पर्यटकों की भीड़ बनी रहती थी परंतु महसूस होता है कि देखरेख के अभाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved