• img-fluid

    Corona के मामलों ने बढ़ाई BSF की चिंता, सामने आए इतने नए केस

  • April 15, 2021

    नई दिल्ली। बार्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। BSF में 14 अप्रैल तक कोरोना के 463 नए मामले सामने आए हैं और वर्तमान में बीएसएफ के कुल 1820 जवान कोविड से संक्रमित हैं।

    BSF के 16 हजार 613 जवान अब तक सं​क्रमित हुए
    रिपोर्ट के मुताबिक, BSF के 16 हजार 613 जवानों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है जिसमें से 14 हजार 743 जवान पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। BSF के मुकाबले दूसरे अर्धसैनिक बलों जैसे कि CRPF, CISF, SSB, ITBP, NDRF और NSG में कोविड के मामले काफी कम हैं।

    CRPF में नए मामले
    CRPF में पिछले 24 घंटे में जहां 30 नए मामले सामने आए हैं। वहीं CISF में 48, SSB में 23, ITBP में 12, NDRF में 1 और NSG में कोविड का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, BSF के मुकाबले दूसरे फोर्सज में कोरोना के कुल एक्टिव मामले भी काफी कम हैं। देखा जाए तो अर्द्ध सैनिक बलों में 24 घंटे में (14 अप्रैल तक) कुल कोरोना के 577 नए मामले सामने आ चुके हैं।

    कई राज्यों में तैनात हैं बीएसएफ के जवान
    भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF के जवानों की देश के कई राज्यों में आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में तैनाती की गई है।

    जवानों को लगी कोविड वैक्सीन की सेकंड डोज
    अर्धसैनिक बलों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में CRPF चीफ कुलदीप सिंह ने सोमवार को कहा था कि ये कोई विस्फोटक केस नहीं है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि सभी बलों के जवानों को कोविड वैक्सीन की सेकंड डोज लग चुकी है और हम इसके बचाव के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।

    Share:

    INDORE : श्मशानों और कब्रिस्तानों के लिए भी लगाना पड़ी ड्यूटी

    Thu Apr 15 , 2021
      शहर में बड़ी संख्या में हो रही हैं मौतें… लकड़- कंडे से लेकर विद्युत शवदाहगृह में निगम ने करवाई व्यवस्था इंदौर। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में 7-8 मरीजों की मौत ही कोरोना से बताई गई है। मगर कब्रिस्तानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved