तेहरान। ईरान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 309,000 हो गई है जबकि सऊदी अरब में कोरोना के अबतक कुल 279,000 मामले सामने आये हैं। खाड़ी देशों में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित ईरान में इस महामारी के 2,685 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 309,437 हो गई है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदत लारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से वहां 208 लोगों की मौत हो चुकी हैं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 17,190 हो गई है। इसके अलवा अबतक 268,102 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सऊदी अरब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,357 नये मामले आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 278,835 हो गई है जबकि इस दौरान 30 मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 2,917 पहुंच गई है। इसके अलावा 2533 मरीजों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 240,081 हो गई है।
वहीं, दुनियाभर को कोरोना देनेवाला चीन भी इससे बच नहीं पा रहा है यहां के स्वास्थ्य प्रशासन ने सोमवार को चीन में 43 नये मामलों की पुष्टि की है जिनमें सात मामले बाहर से आये हैं । राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमीशन की रोजाना रिपोर्ट के मुताबिक 36 में से 28 नये मामले झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र से आये हैं जबकि आठ मामले लिओसा प्रांत से हैं। शंघाई क्षेत्र में तीन नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान कोरोना से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved