इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 189 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2900 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2697 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 10559 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 349 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।
आज 68 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 7140 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 6 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5908 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved