img-fluid

भारत में कम हो रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 158 लोगों की मौत

March 06, 2022


नई दिल्‍ली । देश (India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 5,476 नए मामले आए. 9,754 लोग कोरोना से ठीक हुए और 158 लोगों की कोरोना (Covid-19) से मौत हुई.जिसके बाद देश में कुल 5,15,036 मौतें दर्ज की गई हैं और कुल मामले 4,29,62,953 हो गए हैं. 9,754 रिकवरी के बाद से देश में कुल रिकवरी केस 4,23,88,475 हो गए हैं. सक्रिय मामले 59,442 हो गए हैं.


देश में आज कल से कोरोना के मामले में गिरावट देखी गई है. कल कोरोना के 5,921 नए मामले आए थे और 289 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 5 लाख 14 हजार 878 हो गई थी.वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो देश में कल 1,78,55,66,940 लोगों को वैक्सीन लगी थी.

कुल मामले: 4,29,62,953
सक्रिय मामले: 59,442
कुल रिकवरी: 4,23,88,475
कुल मौतें: 5,15,036
कुल वैक्सीनेशन: 1,78,83,79,249

Share:

भारत अच्छी quality का गेहूं भेजकर कर रहा अफगानिस्तान की मदद, पाकिस्तान ने दिया था सड़ा हुआ गेहूं

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय गेहूं की गुणवत्ता (Indian wheat quality) की अफगानिस्तान (Afghanistan) द्वारा तारीफ किए जाने का जिक्र करते हुए भारत ने कहा कि इस युद्ध प्रभावित देश को मानवीय सहायता (humanitarian aid) के तौर पर पाकिस्तान की सीमा के जरिए वह 4,000 टन गेहूं भेज चुका है। आठ मार्च को 2,000 टन अनाज की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved