• img-fluid

    कोरोना मामले 56 लाख के पार, 45.40 लाख स्वस्थ

  • September 23, 2020


    नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों की संख्या अब 56 लाख से अधिक हो गयी है जबकि नये मामलों की तुलना में रोगमुक्त लोगों की संख्या में मामूली अंतर रहा।

    विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक 53,602 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 56,13,722 हो गयी है। इस दौरान 534 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 89,499 हो गयी है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान

    बतादें कि देश में 41,805 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 54,248 हो गयी है। देश में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले आज 9, 74, 446 है। महाराष्ट्र 2,74, 623 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 93,173 मामले और आंध्र प्रदेश में 71,465 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 17.54 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 80.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

    महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,74,623 है। राज्य में संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 9,16,348 हो गयी है। राज्य में अब तक 33,015 लोगों की मौत हुयी है।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3954, नए 451

    Wed Sep 23 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 451 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3315 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 55364 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1191 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2859 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 20834 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved