img-fluid

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा मरीज, 530 लोगों की मौत

August 19, 2021

नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में गुरुवार सुबह तक कुल 36 हजार, 401 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 530 लोगों की मौत हो गई। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 39 हजार 157 है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 1.95 प्रतिशत रही है। गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 23 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 33 हजार, 049 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 64 हजार, 129 है। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 15 लाख, 25 हजार, 080 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

गुरुवार को रिकवरी रेट में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.53 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटों में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 50 करोड़, 03 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 56.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Share:

नहीं रुक रहा Dengue का प्रकोप... दो दिन में 23 नए पॉजीटिव और मिले संख्या 88 पर पहुंची

Thu Aug 19 , 2021
आगर मालवा। जिम्मेदारों द्वारा डेंगू मच्छर मारने के लिए सार्थक कदम नहीं उठाए जाने के कारण जिले में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार देर शाम और बुधवार सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में भी 23 नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं जिसमें आगर नगर के जिसमें बच्चों की संख्या अधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved