जेनेवा। विश्वभर के देशों में लगातार सातवें हफ्ते भी कोरोना(Corona) के मामले पूरी गति से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के अनुसार पिछले सप्ताह 45 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। पूरे विश्व में कोरोना(Corona) के मामलों की संख्या 13 करोड़ 80 लाख हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा भी 30 लाख तक पहुंचने वाला है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार लगातार चार सप्ताह से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में यह बढ़ोत्तरी लगभग सात फीसद रही। भारत में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में यहां 70 फीसद नए मामले बढ़े हैं। दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्वी देशों में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved