img-fluid

Corona cases : 24 घंटे के भीतर Delhi में 43 मौतें, 12306 पॉजिटिव

January 21, 2022

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Corona cases in Delhi) में कोरोना की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में यहां 12306 नए मामले (12306 new cases) सामने आए हैं. वहीं वायरस से 43 लोगों की मौत (43 people died) दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 21.48% है।

हालांकि जिस प्रकार से पॉजिटिविटी रेट नीचे आता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं कोरोना के मामलों में भी अब आंकड़े पहले से कम होते दिख रहे हैं. लेकिन कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े ने टेंशन बढ़ाई है. पिछले 24 घंटों में 43 मरीजों की मौत हुई. ऐसे में 10 जून के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं. 10 जून को 44 मरीजों की मौत हुई थी।


दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 68,730 है. वहीं राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,503 हो गया है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में 53,593 मरीज हैं।

नए साल के शुरुआती आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए थे, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है।

वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले. इससे पहले 29 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए।

Share:

Supreme court का बड़ा फैसला, पिता की संपत्ति पर बेटियों का पूरा अधिकार

Fri Jan 21 , 2022
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने बृहस्पतिवार को एक अहम फैसले में कहा कि बिना वसीयत के मृत हिंदू पुरुष की बेटियां (Daughters) पिता की स्व-अर्जित और अन्य संपत्ति पाने की हकदार (entitled to self-acquired and other property of father) होंगी और उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों की अपेक्षा वरीयता होगी। उच्चतम न्यायालय का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved