नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) स्वास्थ्य संबंधी एक ऐसी त्रासदी है, जो अभी भी लोगों को प्रभावित करती है. सर्दी का मौसम जल्दी आने वाला है और ऐसा माना जा रहा है कि इसमें कोरोना जैसी महामारी फिर से दस्तक दे सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सर्दी (winter) के आने से पहले नजर आने वाले इन लक्षणों (symptoms) को भूल से भी नजरअंदाज न करें.
खांसी-जुकाम:
ये कोरोना वायरस का एक बड़ा लक्षण है. मौसम चल रहे बदलाव में खांसी या जुकाम नॉर्मल वायरल हो सकता है. इस समस्या के होने पर घरेलू नुस्खे (home made remedies) अपनाने की गलती न करें. ऐसा होने पर कोरोना का टेस्ट कराएं और दवा का सही तरीके से सेवन करें.
गले में खराश:
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आने वाली सर्दियों में कोरोना वायरस फिर से अपना ज्यादा प्रभाव दिखा सकता है. कोरोना के शुरुआती लक्षण आम बीमारियों (diseases) से जुड़े होते हैं. अगर आपको गले में खराश है, तो इसका इलाज तुरंत कराएं.
थकान:
शरीर में पोषक तत्वों की कमी, काम का बोझ या फिर अन्य कारणों के चलते थकान हो सकती है. लेकिन आपको बता दें कि थकान भी कोरोना का एक लक्षण है. थकावट, रीढ़ की हड्डी और जोड़ो में दर्द को इग्नोर न करें. सर्दियों में थकान होना आम है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि कोरोना ने आपको अपनी चपेट में लिया हुआ हो.
(नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए लिए हैं हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं . इन्हें अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved