4 दिनों में 13 संक्रमित मरीज निकले…200 लोगों की कराई सैंपलिंग
इंदौर। राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) इलाके की चार बड़ी कालोनियों में अब कोरोना महामारी (Corona Epidemic) काबू में आने लगी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। तहसीलदार रेखा सचदेवा ने बताया कि क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी (Silicon City) , शिव सिटी,स्टार सिटी एवं पुलक सिटी में पिछले 4 दिनों में 13 मरीज मिले थे, जिनमें सबसे ज्यादा सिलिकॉन सिटी (Silicon City) में 8 तो शेष शिव सिटी,स्टार एवं पुलक सिटी में मिले थे। इन कालोनियों में लगभग 200 लोगों की सैंपलिंग (Sampling) भी कराई गई है, जिसमें मरीजों की संख्या घट गई। अब इन चारों कालोनियों में महामारी थमने लगी है।
32 हजार की आबादी…डर गए थे रहवासी
इन चारों कालोनियों में करीब 32 हजार की आबादी है। 15 दिन पहले तक इन कालोनियों में दो से ढाई हजार संक्रमित मरीज थे, जिसे देखकर यहां रहने वाले लोग बेहद डर गए थे। प्रशासन ने यहां कंटेन्मेंट एरिया भी घोषित कर दिया था।
इलाके की 45 अन्य कालोनियों में भी राहत
राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) क्षेत्र की 45 अन्य कालोनियों में भी अब मरीज कम निकल रहे हैं। 4 दिनों के अंतराल में 16 से 18 मरीज ही नए निकले हैं। इनमें से कुछ लोगों को राधास्वामी कोविड सेंटर भेजा गया है, बाकी का घर बड़ा होने की वजह उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। प्रशासन की टीम ने पिछले 3 दिनों में 400 लोगों की सैंपलिंग भी कराई है।
अन्य क्षेत्रों में भी सैंपलिंग
अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna Area) की एक दर्जन कालोनियों से दो दिनों में 256 लोगों के सैंपल लिए हैं। अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna Area) के सुदामा नगर, महावीर नगर और वैशाली नगर सहित अन्य इलाकों में 130 लोगों के लिए गए। इसके 1 दिन पहले 93 लोगों के सैंपल (Sample) लिए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved