उज्जैन। पिछले 10 दिनों में जिले में कोरोना की वापसी के चलते 4 नये मरीज मिल गए थे। चारों को लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन में रखा गया था और इलाज किया जा रहा था। इनमें से एक मरीज ठीक हो गया है और एक्टिव केस अब तीन रह गए है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन में कोरोना पूरी तरह खत्म हो जाने के बाद 30 अगस्त को पहला कोरोना केस आया था। इसके बाद 5 दिनों में दो नए मरीज और मिल गए थे। तीन दिन के अंतराल के बाद खाचरौद का एक केस और आया था और एक्टिव केस 4 तक पहुंच गए थे। वह तो चारों मरीज सामान्य लक्षण वाले थे, इसलिए उन्हें अस्पताल की जगह घरों में होम आइसोलेटेड कर इलाज शुरू किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक मरीज स्वस्थ्य हो गया है और चार में से अब जिले में कोरोना के तीन एक्टिव मरीज बचे है, जिनका घर में इलाज चल रहा है। कल रात को भी जिले में 1068 संदिग्धों के नमूनों की कोरोना रिपोर्ट जारी हुई। इसमें सभी मरीज नेगेटिव मिले। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव आए लोगों की संख्या 19 हजार 99 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved